Translate

Sunday, May 20, 2018

कर्जा माफी के बाद किसानों के पास स्टेट बैंक ब्रांच से रिकवरी का नोटिस हुआ जारी

आगरा।। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने घोषणा पत्र में छोटे किसानों को राहत देने की घोषणा की थी जिसमें किसानों का एक लाख तक का कर्जा माफ करने का कहा था चुनाव के बाद योगी सरकार ने छोटे किसानों का एक लाख तक का कर्जा माफ कर दिया लेकिन पिछले दिनों किसानों के पास स्टेट बैंक ब्रांच से रिकवरी का नोटिस जारी कर दिया जिस में लिखा गया कि सरकार ने जो है आपका वह वापस ले लिया है आप 25 दिन के भीतर अपने पेमेंट को जमा करा दें किसानों के पास नोटिस पहुंचने से हड़कंप मच गया हैरान और परेशान हो गया और तनाव में आ गया किसको लेकर शनिवार को कागारोल में किसानों ने एक बैठक की जिसमें उन्होंने बताया कि हमने SBI कागारोल के ब्रांच मैनेजर एंड ठाकुर से बात की और उसे लिखित आदेश दिखाने की कही तो उन्होंने बताया कि उनको फोन के माध्यम से आदेश मिला है इसलिए उन्होंने उपचार किया है अब किसान हैरान और परेशान है कि किससे कहा जाए प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अपनी पीड़ा बता चुके हैं उन्होंने जांच के लिए आदेश कर दी हैं कि यह किस तरह का आदेश है अब यह देखना है कि सरकार इस में क्या करती है पीड़ित किसानों ने कह दिया है कि अगर गरीब किसानों का ऋण माफ नहीं हुआ उनके साथ धोखा किया गया है तो वह आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे इसमें किसान मित्र पाल सिंह रणवीर सिंह रविंद्र सिंह धर्मवीर सिंह जुगल सिंह व अन्य मौजूद रहे अब देखना यह है कि सरकार इस में आगे क्या कदम उठाती है

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: