Translate

Wednesday, May 23, 2018

शराब की दुकानों को लेकर जनता परेशान

कुर्मी समाज ने आज शराब की दुकानों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली।  योगी सरकार द्वारा शराब माफियाओं पर नकेल कसी गई थी कि मंदिर के आसपास व सार्वजनिक स्थल पर नही होगी। शराब की दुकाने वही यह आदेश हवा हवाई होता नजर आ रहा है और फिर से शराब की दुकानें मन माने ढंग से फलफूल रही है। जिसको लेकर आज जिलाधकारी कार्यालय के सामने कुर्मी समाज के बैनर तले लगभग 50 लोगों ने धरने के साथ जिलाधकारी को  ज्ञापन सौंपा और अवैध रूप से बनी शराब की दुकान हटाने की बात कही। बताते चले कि मामला रायबरेली  सुल्तानपुर रोड राष्ट्रीय राज मार्ग के मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिकमउ आइमा मीरगंज चौराहे का जहा शराब की दुकान बना दी गई हैं जिससे आम जन मानस में काफी आक्रोश व्याप्त है वहा के लोगों का कहना है कि शराब की दुकान तो खुल गई है जिस जगह का एलाट मेन्ट हुआ था वहा नही खुली है जो मानक के अनुरूप है लोगों का कहना है न तो पार्किंग की व्यवस्था है शराबी बाहर लेकर बोतल टहलते रहते है बड़े-बड़े वाहन आकर वही रोड पर खड़े हो जाते हैं जिससे आवागमन बाधित होता है शराब की दुकान के पास दो मंदिर स्थित है जिसमें वहां का धार्मिक वातावरण भी प्रभावित होता है  प्राथमिक विद्यालय वीणापानी इंटर कॉलेज भी बना हुआ है जिससे विद्यालय का रास्ता भी जाता है वहीं से जिससे बच्चों के संस्कार में भी खूब प्रभाव पड़ रहा है इस दुकान से लगा हुआ अभिषेक चौधरी का मकान है जिसमें वह अपने परिवार सहित रहते हैं हर समय शराबी वही पीते हुए नजर आते रहते है निवासियों के परिजनों को इस दुकान के कारण खास तौर से महिलाओं के परिवार में सामाजिक वातावरण में कठिनाई पैदा होती हैं इस मामले को लेकर मौजूद रहे अभिषेक चौधरी सत्यप्रकाश चौधरी गुड्डू चौधरी धर्मेंद्र चौधरी संगीता चौधरी ग्राम सेवक सिंह अखिलेश कुमार सिंह प्रदीप कुमार आशीष कुमार अंकित कुमार सुशील कुमार हरिशंकर रामधारी सिंह विष्णु कुमार धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: