खेत की मेड़बंदी कराने के लिए किसान को चुकानी पड़ी मोटी रकम
लखीमपुर खीरी।। भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर देश और प्रदेश में सत्ता हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है lयह सरकारें किसानों को लेकर बड़े-बड़े दावे तो कर रही है लेकिन योगी सरकार मे जिम्मेदार अधिकारी इन दावो की पोल खोलते साफ़ दिखाई पड़ रहे है। बताते चले लखीमपुर जिले के निघासन ब्लाक के पचपेडा ग्राम पंचायत का है जहां कानूनगो ने खेत की मेड़ बंदी कराने के लिए एक गरीब किसान से मोटी रकम वसूली है। इस भृष्ट कानूनगो के पहले भी कई वसूली के कारनामे सामने आ चुके हैं l लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते इस भृष्ट कानूनगो के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है l जिसके कारण भ्रष्टाचारी कानूनगो के हौसले सातवें आसमान पर हैं l इस कानूनगो का मेडबन्दी के नाम पर किसान से रुपए वसूली का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन सकते में है।इसी तरह मोहम्मदी तहसील मे भी किसानो के साथ भ्रष्टाचार हो रहा है दुसरे कई जीते जागते सबूत भी है। एक तरफ जहां सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का सपना दिखा रही है वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी गरीब मजदूरों किसानों से अवैध वसूली करते हुए नजर आते हैं lअब देखना यह है की आखिर ऐसे भृष्ट कानूनगो के ऊपर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है। यह एक बड़ा सवाल है l
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment