कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। गुरुवार को कानपुर देहात के मैथा विकास खंड क्षेत्र के अरिमल न्यायीक गाँव में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी आशा कनौजिया ने बतौर मुख्य अतिथि व जूनियर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सिंह रजावत प्राथमिक शिक्षक संघ मैथा ब्लॉक अध्यक्ष आनंद मिश्र महामंत्री ब्रजेश यादव ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की । मुख्य अतिथि श्रीमती आशा कनौजिया ने माँ सरस्वती जी के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का बाकायदा शुभारंभ किया।अयोजक मंडल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया ।इस मौके पर स्कूल के नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिसे सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। गुरुवार को मैथा विकास खंड क्षेत्र के अरिमल न्यायी गाँव में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर प्रधानाध्यापक शिव पाल वर्मा जूनियर हाईस्कूल बलेथा प्रधानाध्यापक रमेश चंन्द्र कुशवाहा कन्या जूनियर गहलौ प्रधानाध्यापक राम बाबू द्विवेदी जूनियर हाईस्कूल नकसिया एवं प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद मिश्र प्राथमिक विद्यालय नरसूझा को उनके अतीत की यादों का यशोगान करते हुए माल्यार्पण कर खंड शिक्षा अधिकारी आशा कनौजिया व जूनियर शिक्षक संघ जिलाअध्यक्ष अशोक सिंह रजावत ने माल्यार्पण कर शाल उढ़ा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया बाद अश्रुपूरित नेत्रों से इन सबको विदाई दी गई। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकगण भी आँखों से आँसू टपकाने को मजबूर हो गए। सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर ए बी यस ए आशा कनौजिया ने उदबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक के सेवानिवृत्त होने के बाद भी उसकी जिम्मेदारी समाज के प्रति बढ़ जाती है और वह अपने दायित्वों का निर्वाहन कर राष्ट्र के भविष्य को गढ़ने का काम करते हैं शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं।शिक्षक अपने दायित्वों को न भूले और राष्ट्र के सुंदर भविष्य को गढ़ने का नेक कार्य करते रहे।श्रीमती कनौजिया ने न्याय पंचायत अरिमल न्यायी संसाधन केंद्र परिसर में आयोजित किये गए इस सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम की अनूठी पहल की उत्कृष्ट कंठ से प्रशंसा करते हुए सराहनीय कदम बताया। वही इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ मैथा अध्यक्ष आनन्द मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं वह कभी सेवानिवृत्त नही होते बल्कि सेवानिवृत्त होने के बाद उनपर दायित्वों का बोझ बढ़ जाता है शिक्षक ही एकमात्र ऐसा शिल्पी है जो सुधी राष्ट्र एवं आदर्श समाज की स्थापना हेतु नौनिहालों में नैवतिक आदर्शों के भाव को कूट कूट कर भरता है। हम सभी को गौरवान्वित होना चाहिए कि हम सभी शिक्षक हैं।उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षक सेवा काल में रहते हुए नन्हे मुन्हें नौनिहालों की सेवा सुश्रुषा करते हुए नवयुग के होनहारों में संचार क्रांति के भाव भरता है वही सेवानिवृत्त होने पर देश व समाज के निर्माण में समय समय पर अपना अमूल्य योगदान देता है उन्होंने इस दौरान शिक्षकों में हुंकार भरते हुए कहा कि शिक्षक हितों की रक्षा के लिए उन्हें जान की बाजी तक लगानी पड़े तो वह कदम पीछे नहीं करेंगे उनके लिए शिक्षक हित सर्वोपरि है। वही प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री ब्रजेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं शिक्षक के सेवानिवृत्त होने के बाद उसकी जिम्मेदारी समाज के प्रति बनी रहती हैं एक शिक्षक अपने सेवा काल मे शिक्षा देने का काम करता हैं और बच्चो की पढ़ा लिखा कर तैयार करते हैं यही बच्चे एक दिन माता पिता के साथ साथ गुरुजनों का भी नाम रोशन करते है।आयोजित कार्यक्रम केआयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह के प्रमुख मौके पर बी आर सी उमेश द्विवेदी राकेश गौतम अजय सक्सेना संजय द्विवेदी अक्षय शुक्ल आशीष त्रिपाठी रवि प्रकाश शुक्ल विमल त्रिवेदी दिनेश शर्मा देवेंद्र अग्निहोत्री योगेंद्र सिंह नंदिनी कमल अंजना शिल्पा सिंह बिशुना देवी प्रभा पाल के साथ साथ दर्जनो शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम आयोजक विजय त्रिवेदी ने आये हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।
Translate
Friday, May 18, 2018
देश के भावी भविष्य को गढने का काम शिक्षक करते है : आशा कनौजिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment