कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। पूरे सरकारी तंत्र में जंग लग चुका है। जरूरत से ज्यादह धन कमाना अब फैसन बन गया है। अकेले मोदी क्या-क्या करेगा? आपका अपना देश है, कुछ जिम्मेदारियां तो आपको भी निभानी पड़ेंगी। अब एफसीआई को लेले कुछ भ्रष्ट अफसर शराब कंपनियों से घूस लेकर किसानों से खरीदे गए गेहूँ पर पानी का छिड़काव कर के उस को सड़ने के लिए छोड़ देते हैं।और किसानों को बदनाम करते हैं। बाद में उस सड़े गेहूँ को शराब बनाने के लिए कंपनियों को 50 से.70 पैसे किलो के भाव पर बेच देते हैं। ये वीडियो साबित करता है कि किसानो की कडी मेहनत कैसे जाया की जाती है । सूत्र तो बताते है विभागी अधिकारी गेहू खरीद के लिए खजाने से धन आहरण कर एक तरफ सरकार को चूना लगाते है वीडिओ को देख हाथ चन्दन को आर सी क्या पढे लिखे को फारसी क्या की उक्ति सटीक बैठती है।
Translate
Thursday, May 17, 2018
अकेले पीएम कुछ कर नही सकते सरकारी तंत्र जब भ्रष्ट है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment