Translate

Monday, May 21, 2018

जारी किया फरमान नही बिकेगी माधुरी,वरना जाएगे जेल : सुशील सिंह

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के सभी देशी शराब के ठेकों पर माधुरी ब्रांड शराब पूरी तरीके से बैन कर दी गयी है। रसूलाबाद इस्पेक्टर सुशील सिंह ने अब जारी किया फरमान कि अगर माधुरी ब्रांड शराब बेची गयी । तो ठेकेदार जाएंगे जेल सचेंडी व कानपुर देहात के मंडौली में हुए हादसे में माधुरी ब्रांड का नाम हीआया है सामने । जिस कारण इंस्पेक्टर सुशील सिंह ने जनता के हित मे सख्त कदम उठाने का लिया फैसला।

No comments: