Translate

Thursday, May 17, 2018

आगरा शुभ आगमन पर CO आर पी सिंह का हर्ष संदेश। लोहामंडी निवासी हाजी फरीद पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी आगरा के निवास स्थान पर मुलाकात कर प्रसन्न मुद्रा में

आगरा।। लोहा मंडी सैयद पाड़ा आलमगंज में गत दिवस आगरा आए क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रताप सिंह एसटीएफ गोरखपुर आगरा शादी समारोह में शामिल होने आए शादी समारोह के उपरांत क्षेत्राधिकारी एसटीएफ राजेंद्र प्रसाद गोरखपुर सैयद पाड़ा आलमगंज समाजवादी पार्टी के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी फरीद के निवास स्थान पर भेंट कर गत दिवस ही वापस अपने गंतव्य स्थान को रवाना हो गए क्षेत्र अधिकारी राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व में आगरा के कई थानों कमान संभाल चुके हैं खासतौर से लोहा मंडी थाने के इंचार्ज के रूप में कमान संभाली आगरा की जनता उनके कार्य शैली से काफी प्रभावित हुई और उनकी कार्यक्षमता बे कार्यकुशलता को भुला नहीं सकी जिसका जीता जागता परिणाम यह रहा कि लोहा मंडी की जनता को जैसे ही मालूम हुआ की पूर्व लोहा मंडी थाना इंचार्ज क्षेत्राधिकारी बनकर अपने मित्र पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी हाजी   फरीद के निवास स्थान सैयद  पारा लोहामंडी पर पधारे हुए हैं फिर क्या था पूर्व लोहामंडी इंचार्ज क्षेत्र अधिकारी बने हुए राजेंद्र प्रताप सिंह साहब से मिलने के लिए जनता का तांता लग गया जनता ने उनसे भेंट कर कुशल क्षेम जानी जिसको देखकर क्षेत्राधिकारी बने हुए  राजेंद्र प्रताप साहब भी  पुराने बिताए हुए दिन आगरा के याद करते हुए भावुक हो गए जिसको आगरा की जनता ने सर आते हुए नमन किया इसी बीच क्षेत्र अधिकारी राजीव प्रताप सिंह हाजी फरीद की मोहब्बत और जनता का स्नेह प्यार आंखों में समेटते हुए अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: