फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी बड़ा फैसला, अब एफआईआर दर्ज कराने में दलालों के चक्कर मे नही पड़ना
आगरा।। फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी ने फरियादियों की सहूलियत के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब चौकी पर आने वाले पीड़ित यदि लिखना पढ़ना नहीं जानते हैं, तो उनका शिकायत पत्र पुलिस लिखेगी। जिसका काम पीड़ित की तहरीर लिखना होगा। जो अभी तक की सबसे बड़ी समस्या आती थी, कि तहरीर कौन लिखेगा। ऐसे में चौकी पर पहुंचने वाले फरियादी परेशान हो जाते थे। अपना शिकायत पत्र लिखवाने के लिए उन्हें भटकना पड़ता था। कई बार तो प्रार्थना पत्र लिखवाने के नाम पर वे दलालों के चक्कर में फंस जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। वही चौकी प्रभारी ने कहा कि अब कोई भी अनपढ़ व्यक्ति किसी दलाल के चक्कर में ना पड़ें,केपी सिंह ने बताया की पीड़ित पक्ष की मदद करना व दोषी के प्रति कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाना हमारा मकसद है इस पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment