Translate

Friday, May 18, 2018

टायर फटने से कार पलटी चालक हुआ घायल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।  बिल्होर के यमुना ऐक्सप्रेस,वे, पर हुआ ऐक्सीडेन्ट । अम्बाला से लखनऊ जा रही सफारी मे पाच लोग सबार थे। सफारी का अगला टायर फटने से सफारी अनियन्त्रण होकर पलट गई। गाडी चालक विनोद कुमार गम्भीर रूप से  घायल हो गया । पुलिस को सूचना मिलते ही ,मौके पर पहुची । और घायलो को ऐम्बूलेन्स से सी एस सी बिल्हौर  भेजा गया।

No comments: