Translate

Thursday, May 17, 2018

आगरा में शख्स को बस ने कुचला, गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम

आगरा।। थाना एत्माद्दौला इलाके के घाट पर एक निजी बस ने युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद पुलिस द्वारा आनन फानन में शव को पोस्टमार्टम भेज दिए जाने से उत्तेजित लोगों ने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी, और सड़क पर जाम लगा दिया।इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी कर दी। दरअसल थाना एत्माद्दौला इलाके के हनुमान नगर में रहने वाला जुगनू सुबह घर से किसी काम के लिए निकला था तभी घाट तिराहे पर देशी पर्यटकों से भरी बस ने जुगनू को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और बाद में परिजनं को सूचना दी गयी। इस बात से गुस्साए मृतक के परिजन सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया, इसी के साथ गुस्साई भीड़ ने बस में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर दी। पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है यह बस पर्यटकों को लेकर आगरा भ्रमण कराने के लिए आई थी तभी एत्माद्दौला तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस का सिपाही बस के पीछे दौड़ा था जिसके बाद यह हादसा हुआ है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: