Translate

Monday, May 21, 2018

बिजली का खंभा गिरा,2 लोग घायल

आगरा ।। थाना  एत्मादौला क्षेत्र में रविवार को बिजली का खंभा गिरने से 2 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की  युवक  की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में एक मोटरसाइकिल भी बुरी तरह डैमेज हो गई है। जानकारी के अनुसार, मेहताब बाग रोड मोती महल स्थित यमुना पुल के पास । रविवार को करीब 4:30 बजे 24 वर्षीय सनी निवासी कचहरी घाट वह अपने मोटरसाइकिल पर पुल के नीचे से निकल रहा था   इसी दौरान तेज धमाके के साथ उनकी मोटरसाइकिल  पर लोहे का बिजली का पोल आ गिरा। इससे गंभीर  चोट लगी।मोटरसाइकिल  पर पोल गिरते ही करंट के डर से वह फौरन मोटरसाइकिल  से उत्तर आया हालांकि बिजली की लाइन के तुरंत ट्रिप होने के कारण मोटरसाइकिल में करंट नहीं पहुंचा, जिस कारण मोटरसाइकिल में आग नहीं लगी। सनी ने बताया कि खंभे की चपेट में वहां से पैदल गुजर रहे 65 वर्षीय रमेश पुत्र श्री सुरई लाल निवासी शंभू नगर घायल हो गए  दोनों को फौरन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रमेश को को छुट्टी दे दी गई। वहीं सनी की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल अस्पताल में चल रहा है। सनी के सिर में हाथ पैरों में चोट आई है, जबकि रमेश के सिर  में चोट लगी है।

गला हुआ था पोल

सनी ने बताया कि जो पोल गिरा है, उसका बेस जंग लगने की वजह से गला हुआ था। यह दिक्कत काफी दिनों से थी। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित विभाग को कई बार कंप्लेंट भी की थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। अगर विभाग के कर्मचारी पहले एक्शन ले लेते तो यह हादसा नहीं होता।वही हर समय विदेशी पर पर्यटक को की गाड़ी निकलती रहती है अगर  बिजली का पोल पर्यटक की गाड़ी पर गिरता बहुत बहुत बड़ा हादसा होता

कई जगह ऐसी लापरवाही

आगरा में ऐसे जर्जर पोल कई जगह देखे जा सकते हैं। इस संबंध में स्थानीय लोग कई बार कंप्लेंट कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जानकारी के अनुसार, मेहताब बाग रोड पर मोती महल सुशील नगर कछपुरा में कई स्थानों पर पोलों की हालत जर्जर है। अधिकतर खंभों के बेस जंग की वजह से गल चुके हैं और कभी भी ये गिर सकते हैं।

पत्थर की जगह लगाए गए थे लोहे के पोल

मेहता बागा की प्रमुख सड़क के किनारे से स्ट्रीट लाइट की लाइन को ऊंचा करने के लिए पत्थर के पोल की जगह लोहे के पोल लगाए गए थे। अधिकतर जगहों पर अब लोहे के पोल ही लगे हुए हैं। पर इन खंभों की सबसे बड़ी कमी ये है कि धीरे-धीरे इनमें जंग लग जाता है और इनका बेस कमजोर हो जाता है।

क्या कहते हैं अधिकारी

घायलों ने नगर निगम ना एडीए के अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी है। घायल  लोगों में से किसी ने देर शाम तक कोई पुलिस शिकायत नहीं दी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: