रायबरेली। रविवार के दिन जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली।13 मई को खीरो थाना क्षेत्र मे एक व्यापारी को गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लूटेरो को पुलिस ने धर दबोचा।पकड़े गये दोनो आरोपियों के पास से लूटा हुआ आभूषण के साथ ही अवैध पिस्टल व तमंचा मय कारतूस बरामद कर लिया साथ ही इनपर लूट के कई मामले भी दर्ज है। बताते चले की खीरो थाना क्षेत्र के महारानी गंज मे सोने चांदी का व्यवसाय करने वाले हरिओम सोनी 13 मई की रात सादे सात बजे अपने घर बाइक से जा रहे थे रास्ते मे तीनो आरोपियों ने उन्हें रोका और उनसे बैग छिनने लगे।व्यापारी ने जब इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गये।आज खीरो पुलिस,लालगंज पुलिस व स्वाट टीम ने तीनो लूटेरो को अपनी गिरफ्त मे ले लिया।पकड़े गये तीनो आरोपियों मे से दो के ऊपर कई थानों मे लूट व अन्य मामलो के मुकदमे दर्ज है।लूटेरो के पास से पुलिस ने लूट का माल के साथ ही अवैध पिस्टल ,तमंचा व कारतूस के अलावा घटना मे प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने बताया की आरोपियों को हमारी टीम ने गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है।पैसो की जरूरत व जमानत के लिए इस घटना को अंजाम दिया था आरोपियों ने।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment