Translate

Saturday, May 26, 2018

95.6 % अंक पाकर निकिता खन्ना रहीं मोहम्मदी टॉपर 

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकडेमी की छात्रा निकिता खन्ना ने 95.6 % अंक पाकर मोहम्मदी तहसील में प्रथम स्थान सुनिश्चित किया , निकिता खन्ना नगर के प्रमुख टायर  व्यवसायी श्री गोविन्द खन्ना की पुत्री हैं, निकिता ने अपनी नर्सरी से बारहवीं तक की पढ़ाई उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकडेमी से की, निकिता अपनी सफलता का श्रेय अपनी प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता, सभी शिक्षकों, अपने माता पिता तथा अपने बड़े भाई अक्षत खन्ना को देती हैं, निकिता आगे चलकर डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहती हैं ।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: