Translate

Monday, May 21, 2018

छात्रहित मरीज़हीत के कार्यों में देरी का सामना करना पड़ रहा है जिस सम्बन्ध में भोपाल से दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय तक एम्स भोपाल के तीन छात्रों ने निकली पैदल यात्रा

आगरा।। एम्स भोपाल के चार छात्र 3 मई 2018 को भोपाल से दिल्ली तक पैदल यात्रा कर रहे हैं।यह यात्रा निर्माण भवन , स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली तक जाएगी और वहां उच्च अधिकारियों से मिलकर एम्स भोपाल में स्थायी निदेशक जल्द से जल्द नियुक्त करने की मांग की जाएगी।एम्स भोपाल जो कि राष्ट्रीय महत्त्व की संस्थान है पिछले तीन वर्षों से कार्यवाहक निदेशक के भरोसे चलायी जा रही है जिससे छात्रहित मरीज़हीत के कार्यों में देरी का सामना करना पड़ रही है।हम चार छात्रों ने भोपाल से चलने के बाद पहले दिन(3 मई) को 23 किलोमीटर की दूरी तय की और दूसरे दिन कुल 57 किलोमीटर की दूरी तय कर झांसी में रात्री विश्राम किया।  तीसरे दिन कुल 85 कि. मि. की दूरी तय कर देव खजूरी मे विश्राम किया।वही 6 मई 2018 को जो कि यात्रा का चौथा दिन है दोपहर तक कुल 100 कि. मि. की दूरी पूरी कर ली है. 6 मई को अमबानगर  मे रात्री विश्राम के पश्चात 7 मई को बरवाई मे विश्राम किया।बरवाई से 8 मई को डुंडेरी तक पहुंचकर विश्राम किया।10 मई को चंदेरी पहुंचकर अपनी पदयात्रा में जोरो - शोरों से आगे बढ रहे हैं. 11 मई को रेडी चौराहा पर रुके. 12 मई को करीब 29 की मी चलकर गंज दिनारा में  रुके।तत्पश्चात कल 14 मई को दतिया में विश्राम कर 16 मई को 400 की मी की यात्रा पूर्ण कर ग्वालियर मी विश्राम किया । फिर नूराबाद वा धौलपुर  से होते हुए आज आगरा की अोर बढ़ रहे हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: