Translate

Friday, May 18, 2018

पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा द्वारा मोहम्मदी कोतवाली का निरीक्षण किया

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा द्वारा मोहम्मदी कोतवाली का निरीक्षण किया गया , तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कोतवाली में लगे आई एस ओ प्रमाण पत्र को पुलिस अधीक्षक और विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने लोकार्पण किया। मीडिया के एक सवाल के जवाब के जवाब में पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने कहा आपके जनपद में नया नया आया हूं तथा इस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को आई एस ओ प्रमाण पत्र मिला है तो कोतवाली देखने की लालसा मुझमें भी हुई और इसी बहाने जनपद खीरी की भौगोलिक स्थिति भी जानने और समझने का प्रयास कर रहा हूं इस कोतवाली में सब कुछ ठीक-ठाक मिला परंतु लावारिस वाहन काफी संख्या में खड़े हैं उनको जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नीलाम किए जाएंगे हवालात में एक सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं पवित्र माह रमजान पर उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं त्यौहार सब मिलजुलकर मनाएं और आप सभी के सहयोग से शांति व्यवस्था बनी रहे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 5 जून को पर्यावरण दिवस के रुप मे मनाया जाएगा जिसमें सभी सर्किल अधिकारियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए है भ्रमण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक देश पाल सिह ,अमीर नगर चौकी इंचार्ज के के यादव ,कस्बा इंचार्ज जे पी यादव ,एस.आई अजय शर्मा,आरक्षी अजय दीप सिंह सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: