प्रधानमंत्री आवासों में हो रही धांधली से परेशान ग्राम वासी
रायबरेली।। भ्रष्टाचार के खेल में आकंठ तक डूबा शासन प्रशासन लगातार सरकार की शाख को बट्टा लगा रहा है,जंहा एक ओर आम जन मानस ने भ्रष्टाचार के खात्मे और सुशासन की आस के साथ भाजपा की सरकार को केंद्र से लेकर राज्य तक पूर्ण बहुमत दिया तो वंही दूसरी ओर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पंहुचाने वाले अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर उनका हक़ डकार रहे है और बात सुशासन की कर रहे है , मामला रायबरेली जनपद के ऊंचाहार के रोहनिया ब्लाक के हमीदपुर बड़ागांव का है जंहा प्रधान ने अधिकारियों की सह पर गरीबो को मिलने वाले आवास की योजनाओं में धन का बंदरबांट किया इसके लिए अपात्रो का सहारा लिया गया और पात्रो से घूस, यही नहीं भ्रष्टाचार की सीमा पार करते हुए करीब 10 वर्ष पूर्व मर चुके व्यक्ति के नाम भी प्रधानमंत्री आवास का आवंटन कर पैसे निकाल लिए गए और आवास भी नहीं बना। प्रधान की इस अनियमितता की शिकायत गाँव के कुछ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लेकर सक्षम अधिकारियों तक की, साथ ही सभी दोषियों सहित बैंक के कर्मचारियों पर भी इस गड़बड़झाला में शामिल होने का आरोप लगाते हुए दंडात्मक कार्यवाही की मांग की ,लेकिन कंही कोइ सुनवाई नहीं हुई।
वंही शिकायतकर्ता संजय कुमार ने बताया कि उसके गाँव हमीदपुर बड़ागांव में प्रधान विजय सिंह शिल्पकार ने अनियमितता बरतते हुए गरीबो को मिलने वाले सरकारी आवास योजनाओं में अपात्रो को आवास आवंटित कर दिए और आवास दिलाने के बदले 20 हजार रुपये भी लेने का आरोप लगाया यही नहीं संजय ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व मर चुके व्यक्ति के नाम भी आवास आवंटित कर उसकी धनराशि हड़प कर गए। इसकी शिकायत सभी सक्षम अधिकारीयों से लेकर उच्चय अधिकारियों तक की गयी लेकिन अभी तक कोइ कार्यवाही नहीं हुई। वंही ग्रामीणों ने भी आवास आवंटन में प्रधान द्वारा पैसे लेने का आरोप लगाया है साथ ही मृतक के आवास आवंटन के मामले में भी ग्रामीणों के साथ साथ मृतक के परिजनों ने भी बताया कि आवंटन अभी हुआ और लाभार्थी की मौत 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है। वंही मृतक को आवास आवंटन के मामले में खण्ड विकास अधिकारी आर के वर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि ऐसा बिलकुल नहीं हो सकता फिर भी अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराई जाएगी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment