Translate

Monday, May 21, 2018

नही चेत रहा रेल प्रशासन क्रॉसिंग पर कटे सांड

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। चौबेपुर के अमिलिहा गाँव निकट कृष्णा कॉलेज के सामने बीये 2 दिनो से रेलवे क्रॉसिंग पर 2 सांड कटे पड़े हैं । जिनसे उठने वाली बदबू उससे उडने वाले वैक्टीरिया कीटाणु गांव में भीषण बीमारी को दावत देने का कारण बन रहा है। आ रही है गाओं में हैजा फैलने की भारी संभावना है जिससे गांव वालों का जीना हुआ दूभर न ही कॉलेज प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही रेलवे प्रशासन ।

No comments: