Translate

Monday, May 21, 2018

विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी विद्युत उपभोक्ताओं का आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न कर रहे : मोहम्मद सलीम

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम की अध्यक्षता में तारीन जलालनगर में हुई बैठक में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही और विद्युत उपभोक्ताओं के उत्पीड़न के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुये भ्रष्ट अधिकारियों के तबादले की मांग की गयी।बैठक में मोहम्मद सलीम ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी विद्युत उपभोक्ताओं का आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न कर रहे है। तारीन जलालनगर के उपभोक्ता हबीबुल्लाह के मकान में विगत 9 सितम्बर 2017 को पुराना मीटर हटा कर नया इलेक्ट्रानिक मीटर लगाया गया था। आठ माह बाद भी नये मीटर का रिकार्ड विभाग में दर्ज नहीं किया गया और बिल भी नहीं बनाया गया। इससे उपभोक्ता पर आर्थिक भार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत सब स्टेशन गोविन्दगंज के एसडीओ व वरिष्ठ लिपिक द्वारा उपभोक्ता का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है। बिना सुविधा शुल्क के कोई काम करने को तैयार नहीं है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अपने दलाल छोड़ रखे हैं जो विद्युत उपभोक्ताओं को परेशान कर उन्हें कार्यवाही का डर दिखा कर मोटी रकम ऐंठ रहे हैं। बैठक में सभी ने एक स्वर में उपभोक्ता हबीब उल्ला के मीटर का रिकार्ड विभाग में दर्ज कराने तथा एसडीओ व वरिष्ठ लिपिक के तबादले और भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में विधुत विभाग से जुड़ी समस्याओं का निदान न किया गया तो हम न्यायालय की शरण लेने को विवश होंगे। इस मौके पर मोहम्मद शरीफ, परवेज, सुहेल, मोहम्मद फैसल, सुरेश, राजा आदि उपस्थित रहे।

No comments: