Translate

Thursday, May 17, 2018

कैंट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई

आगरा । कैंट क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गयी जब आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास ए केबिन पुलिया पर बुधवार सुबह एक युवक का क्षति विक्षत शव मिला। इसकी सूचना पर आई पुलिस ने कागजों व उसके आधार कार्ड के आधार पर शिनाख्त कर ली गई। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजहर 26 वर्ष पुत्र शहीद निवासी हमीद नगर शाहगंज का शव आज सुबह आगरा कैंट स्टेशन के नजदीक ए केबिन पुलिया पर मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर आई पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने शव को देख कर कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि अजहर पांच भाईयों में सबसे छोटा भाई था जो कि बैल्डिंग का कार्य करता था। अजहर मानसिक रूप से कमजोर था जो कि कल रात से लापता था। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। वहीं पुलिस ने घटना को आत्महत्या मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: