बिलारी, मुरादाबाद।। जनपद मुरादाबाद के बिलारी निवासी सीता राम (90)जो गलियों में आवाज लगाकर हाथ के पंखे बेचते हैं और अपना पेट पालते हैं और आवाज लगाते है मोदी के पंखे ले लो योगी के पंखे ले लो पर प्रशासन का इनकी ओर कोई ध्यान नहीं जाता है इनसे बात करने पर पता चला कि इनके पास अपना गैस का कनकशन भी नहीं है तहसील में चक्कर लगा कर थक गए हैं पर कोई इनकी सुनने को तैयार नहीं है अकास टाइम्स के पत्रकार बीनू सक्सेना ने इनको पहले बैठाया पानी पिलाया चाय पिलायी तब इनहोने अपनी कहानी सुनाई इनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है जिनकी इनहोने शादी कर दी है ।इनकी कहानी सुनकर बस दिल ने यही कहा कि जो उम्र आराम करने की है उसमें ये बुजुर्ग काम करके अपना और अपनी पत्नी का पेट पाल रहा हैं ।
बिलारी मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment