Translate

Sunday, May 20, 2018

दिन दहाड़े चोरो ने किया शिक्षिका का घर साफ

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 15 B ने अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक शिक्षिका के घर को निशाना बनाया। शिक्षिका रश्मि दास के घर को सूना पाकर अज्ञात चोर दिनदहाड़े घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जैसे ही शिक्षिका अपने घर पहुंची तो मकान मालिक के आने की आहट सुनते ही अज्ञात चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर भागने में सफल हो गए। घर पर चोरी की घटना देखकर शिक्षिका रश्मि दास के होश उड़ गए और इसकी जानकारी उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ क्षेत्रीय पुलिस को भी दी।  स्कूल की शिक्षिका का कहना था कि वह स्कूल से जब घर लौटी तो घर का दरवाजा बाहर से खुला हुआ था और अंदर से बंद था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि घर में कोई है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने पड़ोसी को दी जब पड़ोसी आए तो घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो घर में अज्ञात चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। घर का सामान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा था पीड़ित शिक्षिका ने जब घर पर देखा तो घर से कीमती सोने चांदी के आभूषण के साथ-साथ नगदी भी गायब थी पीड़ित शिक्षिका भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया के पड़ोसी है। पुलिस का कहना है। की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: