रायबरेली। जिलो के परिवहन कार्यालय दलाली के अड्डे बन गए है ये किसी से छुपा नही है।रायबरेली का एआरटीओ कार्यालय भी इससे अछूता नही है।अभी तक यंहा पर तैनात रही एआरटीओ पर कई बार इन दलालो को सह देंने का आरोप लगा लेकिन हर बार वो अपने को पाक दामन साबित कर बच जाती थी।लेकिन हाल ही मे उनका स्थान्तरण गैर जनपद हो गया और उनकी जगह पर आये नव नियुक्त साहब ने अपने कार्यकाल मे दलाली को समाप्त करने का दावा जरूर किया।आइये सुनते है उनकी ही जबानी कैसे वो आरटीओ कार्यालय मे व्याप्त दलाली की प्रथा को समाप्त कर पाएंगे यह तो आने वाला समय ही बताए गा। वही आरटीओ कार्यालय में आए आवेदकों से बात की तो लोगों का साफ कहना था कि शुरुआत में तो इस तरह की शक्ति सभी अधिकारी दिखाते हैं लेकिन बाद में माहौल पहले जैसा ही हो जाता है अब देखना यह होगा कि आए हुए एआरटीओ किस तरह से दलालों से घिरे मकड़जाल को साफ कर पाते हैं या फिर उनके द्वारा बिछाय गए मकड़जाल में खुद ही फंस जाते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन अपना पद संभालते ही ए आर टी ओ संजय तिवारी ने काया पलट कर दलालों में खलबली तो मचा दी है अब यह नियम कितने दिन काम करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment