कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर के सचेन्डी कस्बा में बीते शनिवार की सुबह भायनाक घटना हो गई। जहरीली शराब पीने से रिटायर्ड दरोगा समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लोगों की आंखों की या तो रोशनी चली गई है या फिर उन्हें दिखना कम हो गया है। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीड़ितों को हैलट अस्पताल भेजा गया है। सचेन्डी स्थित दूलगांव में रामबालक का देशी शराब ठेका है। ठेका खुलने का समय दोपहर 12 से रात 10 बजे तक का है। मगर इस ठेके के बंद होने के बावजूद सुबह छह बजे से चोर दरवाजे से शराब बिकने लगती है। इसी ठेके से सचेन्डी स्थित दूलगांव, सुरार, हेतपुर आदि गांव के लोग शराब लेते हैं। शनिवार सुबह लगभग छह बजे सुरार निवासी राजेन्द्र कुमार की मौत हो गई। इसके ठीक बाद हेतपुर निवासी उमेश और दूलगांव निवासी रिटायर्ड दरोगा जगजीवन राम और रजनीश शुक्ला की मौत हो गई। वहीं हेतपुर निवासी भूपसिंह यादव की हालत ज्यादा खराब हो गई। डाक्टरों ने उसे जवाब दे दिया है। अलग अलग गांवों में एक दर्जन से अधिक लोगों को या तो दिखना कम हो गया या उनकी आंखों की रोशनी चली गई। सूचना होने पर सचेन्डी थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। इसके बाद डीएम सुरेन्द्र सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार, एसपी ग्रामीण, एसडीएम, आबकारी अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। ठेका संचालक मौके से फरार हो गया है। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के सामने ठेके का ताला तोड़कर शराब के नमूने भरे गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज करा सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा ठेके का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। शराब जहरीली होने की आशंका पर जांच के आदेश दिए गए हैं। शराब में मिले केमिकल की जांच होगी। जांच का यह बिंदु होगा कि आखिर शराब जहरीली कैसे हुई।
Translate
Sunday, May 20, 2018
जहरीली शराब पीने दरोगा समेत चार की मौत जाँच मे जुटी पुलिस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment