Translate

Friday, May 18, 2018

भारत में स्मार्ट मेडिकल इंडस्ट्री के डेवलपमेंट के लिए ताइवान एक्सपो का हेल्थकेयर पवेलियन

ताइवान की 8 उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य उद्योग कंपनियों ने लिया हिस्सा

ताइवान के स्मार्ट मेडिकल उद्योग की विशेषताओं और तकनीकों को किया पेश



ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली।। भारत और ताइवान के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से प्रगति मैदान के हॉल संख्या 11 में तीन दिवसीय ताइवान एक्सपो का आगाज़ हो चुका है। इस एक्सपो में ताइवान की नवीनतम उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन किया जा रहा है। गौरतलब है कि भारत में स्मार्ट मेडिकल इंडस्ट्री के डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस एक्सपो का आयोजन किया गया है। ताइवान एक्सपो के हेल्थकेयर पवेलियन स्टाल नंबर 135 में ताइवान के 8 उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य उद्योग कंपनियों ने शिरकत की है। जिसमे ग्रीन एनर्जी नैनो टेक्नोलॉजी, कर्मा मेडिकल प्रोडक्ट्स, इओन प्लस, ती.हो हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी आदि शामिल थीं। इस पवेलियन में ती.हो हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी के चेयरमैन युआन.काई लू ने ताइवान के स्मार्ट मेडिकल उद्योग की विशेषताओं और तकनीकों के बारे में जानकारी साझा की। जिसमें मेडिकल सर्विसेज, सौंदर्य चिकित्सा, नैदानिक परीक्षण, प्रौद्योगिकियां और इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स ;आईओटीद्ध से जुड़े हुए वॉटर प्यूरीफायर्स उपलब्ध हैं। एक्सपो में शामिल होने वाली आम जनता और के लिए हेल्थकेयर पवेलियन में ताइवान के नवीनतम परीक्षण उपकरण लोगों को मुफ्त में अनुभव करने के लिए और चेकअप के लिए साइट पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ताइवान हेल्थ केयर पवेलियन की लीडर और ताइवान विदेश व्यापार विकास परिषद की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रिचलैंड वू ने इस मौके पर कहा कि इस एक्सपो को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा मंच तैयार करना है, जिसमें ताइवान की अत्याधुनिक तकनीक और औद्योगिक अनुभवों के जरिए अलग.अलग औद्योगिक लाभ व कार्यक्षेत्र के बीच परस्पर सहयोग को बढ़ाया जा सके। गौरतलब है कि ताइवान के अग्रणी व्यापार प्रचार संगठन ताइवान विदेश व्यापार विकास परिषद ;टीएआईटीआरएद्ध की ओर से पहली बार भारत में इस तरह के मेले को आयोजित किया जा रहा है।

No comments: