आगरा।। एक पत्रकार समाज की समस्याओं और कमजोरियों को उठाता है और समाज की कमजोरियों को निस्वार्थ दूर करता है वही पत्रकार जब कोई परेशानी मे होता है तो सब किनारा कर जाते है ।कुछ ऐसा ही वाक्या थाना खंदौली क्षेत्र के पत्रकार हरवीर जूरैल के साथ हुआ है 11 मई की रात को पड़ोसी के द्वारा पत्नी को पीटा जा रहा था पड़ोसी होने के नाते बीच बचाव करने पत्रकार की पत्नी पहुँच गई तो पड़ोसी ने पत्रकार की पत्नी को उल्टा मारपीट करके अपशब्द कहकर भगा दिया और खुन्नस खा गया बदला लेने की धमकी दी। हुआ भी ऐसा कल रात को पड़ोसियों के द्वारा पत्रकार की गैरमौजूदगी मे फायरिंग की और जानलेवा हमला करने की कोशिश की सूचना पर थानाअध्यक्ष ने पीड़ित पत्रकार के परिवार को रात करीब एक बजे थाने बुला लिया और रात से ही पीड़ित पत्रकार का परिवार थाने पर बैठा है।जब न्याय की बात थाना पुलिस से की तो पुलिस ने पत्रकार और उनकी पत्नी से अपशब्द कहकर उल्टा बलात्कार के केस में फंसाने की बात कहकर चुप रहने को कहा रात से पीड़ित पत्रकार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ थाने पर ही बैठे हैं और न्याय का इंतजार कर रहे हैं ।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment