एक बच्चे की दर्दनाक मौत। एक दर्जन बच्चे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती
मीरानपुर कटरा, शाहजहाँपुर।। थाना क्षेत्र के ग्राम फीलनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब चल रहे उर्स के मेले में लगा झूला 11000 हाईटेंसन लाइन की चपेट में आ गया।जिसमें 13 बच्चे झुलस गये व एक की मौत हो गयी।स्प्रिंग जंपिंग वाला झूला हाईटेंशन लाइन के नीचे लगा था और उर्स के समापन के बाद लंगर जारी हुआ तो कौवे उड़कर हाईटेंशन लाइन पर लंगर खाने के लिए आ गए हाईटेंशन लाइन के तार झूले से टच होते हुए ही करंट झूले में दौड़ गया। और स्प्रिंग जंपिंग झूले में कूद रहे बच्चे बुरी तरह झुलस गए और छिटक कर दूर जा गिरे। करंट झूले मे आते ही मेले में कोहराम मच गया। ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे घायल बच्चों को बचाने के लिए पानी डाला गया करंट लगने से झुलसे बच्चे बुरी तरह तड़प रहे थे। ग्राम प्रधान पति विनीत कुमार देव ने उच्चाधिकारियों को फोन पर एंबुलेंस भेजने के लिए तत्काल गुहार लगाई परंतु किसी ने भी एंबुलेंस नहीं भेजी कुछ लोग अपने बच्चों को लेकर कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे वहां पर उपस्थित डॉक्टर ने इलाज करने से मना करते हुए कहा कि शाहजहांपुर जिला अस्पताल ले जाइए। बच्चों की हालत सीरियस होने पर कस्बा कटरा के प्राइवेट डॉक्टरों ने भी इलाज नहीं किया।सूचना पर पहुंचे एसडीएम सत्यप्रिय सिंह व तिलहर क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत ने अपनी अपनी गाड़ियों से घायल बच्चों को इलाज के लिए तिलहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया ।इस दौरानफीलनगर अपने नाना बुद्धन अली के घर आए मिर्जा अयान बेग पुत्र मिर्जा एजाज बेग निवासीमोहल्ला खलीला कस्बा शाहाबाद जिला हरदोई की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया अयान के मामू अतीक अहमद ने कटरा थाने पर मेला आयोजक मेहंदी हसन निवासी मोहल्ला बहादुरगंज तिलहर अज्ञात झूला स्वामी के विरुद्ध दुर्घटना रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया ग्रामीणों में विद्युत विभाग को ले कर गहरा रोष व्याप्त है ग्राम प्रधान पति विनीत देवल ने बताया कि कई बार आलाधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है कि 11000 हाईटेंशन लाइन के तार काफी नीचे होकर गुजर रहे हैं परंतु विभाग की लापरवाही के चलते आज बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी।
शाहजहांपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment