फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना उत्तर के अंतर्गत मौहल्ला सुदामा नगर न्यू बाईपास गंगा रिसोर्ट से आगे मरघटी के पास से आगे राम खिलाड़ी पिता डम्बर सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष रात 12:00 बजे के बाद चारपाई की पठार से पेड़ पर लगाई फांसी वही मृतक के पिता डम्बर सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया है कि रामखिलाड़ी शराब पीकर आए दिन करता था उदम और शराब के नशे में ही इन्होंने फांसी लगा ली है ।। पुलिस मौके पर पहुँची।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment