Translate

Friday, May 18, 2018

बैंक में भ्रष्टाचार के खिलाफ पीड़ितों ने कई जगह शिकायती पत्र भेजें परंतु प्रशासन मौन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।।बैंकों में भ्रष्टाचार किस तरह व्याप्त है इसका पता तब चला जब एक किसान की जमीन को बंधक कर उस पर फर्जी तरीके से क्राप लोन निकाल लिया गया पीड़ित ने कई जगह शिकायती प्रार्थना पत्र भेजें लेकिन कुछ नहीं हुआ काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार कोतवाली पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर के मोहल्ला शुक्लापुर निवासी विशेष कुमार पुत्र राम लखन ने कोतवाली में दिया गया प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी कृषि योग्य भूमि ग्राम अटसार मैं गाटा संख्या 288 मैं से रकबा0.268 हे0 है एवं सह खातेदार श्यामू पुत्र सीताराम निवासी ग्राम उपरोक्त कि हम भी उसी गाटा संख्या में स्थित है दिनांक 5 मई 2016 को खातेदार श्यामू पुत्र सीताराम ने इलाहाबाद बैंक के मैनेजर व अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से मेरी भूमि पर 195000 रुपए क्रॉप लोन ले लिया तथा हमारी भूमि को बंधक कर दिया जब उसने तहसील से खतौनी ली तब उसे इस बात की जानकारी हुई कि उपरोक्त श्यामू ने बैंक कर्मियों की सांठगांठ से जालसाजी करो धोखाधड़ी से उसकी जमीन पर लोन निकाल दिया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया तथा विवेचना कस्बा प्रभारी जे पी यादव को सौंप दी है पूरे मामले में हैरत की बात तो यह है की 10,- 20 लीटर कच्ची शराब तथा वारंटी पकड़े जाने की छोटी-छोटी सूचनाएं तक पत्रकारों को देने वाली पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज होने जैसी सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के 3 दिन बाद भी अभी तक पत्रकारों को नहीं दी।

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: