पहले से शादीशुदा होने की जानकारी पर युवती ने किया हंगामा
फ़िरोज़ाबाद ।। थाना लाइनपार क्षेत्र के लेबर कॉलोनी स्थित कुए वाला चौक में मध्य रात्रि में मैनपुरी की एक युवती ने युवक के घर पहुंचकर जमकर किया हंगामा। वही सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची, हंगामा देख काफी भीड़ एकत्रित हो गयी।वही लाेगाें का कहना था कि युवक दिलीप कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय विजय कुमार वर्मा उर्फ बिज्जू 14 माह से एक युवती काे शादी का झांसा देकर जलेसर राेड थाना उत्तर क्षेत्र में किराये पर कमरा लेकर रख रहा था। आज जब युवती काे पता चला कि युवक दिलीप वर्मा की 8 वर्ष पूर्व उसकी शादी हो चुकी है, और दिलीप वर्मा पर एक बच्चा भी है। तब युवती ने युवक दिलीप वर्मा के घर पहुंचकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी, तभी थाना लाइनपार के एसअाई अनिल कुमार मिश्रा एवं एसअाई उमर फारूक भी मौके पहुंचे गये । उन्होंने वहां पहुंचकर युवती को सुबह अाने की समझकर वहां से अपने घर जाने की कहकर भेज दिया। युवती के जाने के बाद रास्ते में रोककर एसअाई अनिल कुमार मिश्रा एवं एसअाई उमर फारूक ने थाना ले जाने के बजाये सडक पर खड़ेे होकर करीब अाधा घंटे अंधेरे में युवती से ली घटना की जानकारी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment