Translate

Thursday, May 17, 2018

होटल में छापा, युवती सहित चार पकड़े

आगरा ।।थाना फतेहपुर सीकरी पर्यटन नगरी में गुरूवार शाम को सैक्स रैकेट की सूचना पर सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने थाना पुलिस के साथ हाइवे पर स्थित दो होटलों पर छापामार कर एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं होटल संचालकों को पुलिस ने कड़ी चेतावनी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर सीकरी में सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव, कस्बा इंचार्ज पी पी चौहान के साथ आगरा जयपुर हाइवे स्थित मौर्या होटल व तेरह मोरी बांध के पास आदित्य होटल में छापामार कार्यवाही की। जिसमें एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सीईओ नमृता श्रीवास्तव का कहना है कि होटलों में चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना पर कार्यवाही की है जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं होटल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कस्वा में संचालित होटलों में छापेमारी जारी रहेगी।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: