महिला थानाध्यक्ष एकता सिंह को पेंडिग पड़ी विवेचनाओ को तत्काल पूरी करने के निर्देश दिए
साथ ही थाने में साफ सफाई व रजिस्टर के सही से रखरखाव के भी निर्देश दिए
फिरोज़ाबाद ।। एसएसपी राहुल यादवेन्दु का जनपद के सीसीटीएनस कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमे सीसीटीएनएस प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को निर्देशित किया गया कि थानो पर नियुक्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, निरीक्षक व उ0नि0 को सीसीटीएनएस का प्रशिक्षण कराया जाये, जिससे विवेचक द्वारा केस डायरी के पर्चा, चार्जशीट व अन्य कार्यवाही काटने की कार्यवाही आॅनलाइन की जा सके, तथा परिसर मे साफ-सफाई रखी जाये।
महिला थाने के निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों को चैक किया गया, तथा थानाध्यक्ष महिला थाना को निर्देशित किया गया कि थाना पर जो लम्बित प्रार्थना पत्र है, उनका निस्तारण तत्काल किया जाये, तथा थाना पर आने वाले फरियादियों के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि फरियादियों के प्रार्थना पत्र अब मेरे या अन्य अधिकारियों के माध्यम से थाना पर प्रेषित किये जायेंगे, तथा थाना मे रजिस्टरो का रख-रखाव सही तरीके से किया जाये व परिसर मे साफ-सफाई रखी जाये। निरीक्षण के दौरान राजेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक,महेन्द्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment