Translate

Sunday, May 20, 2018

किसी भी स्तर पर शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र यादव

फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक जिला अध्यक्ष उमेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। बैठक में जनपद के समस्त सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के इकाई अध्यक्ष ,मंत्री, सक्रिय सदस्यों के अलावा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी सहित पूर्व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान की केंद्र व राज्य सरकारें शिक्षकों के हितों के प्रति बिल्कुल उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं वही अप्रैल 2005 के बाद सेवा में आए शिक्षकों से जबरन एमपीएस के फार्म भरवाए जा रहे हैं पुरानी पेंशन यदि इतनी ही खराब है तो सांसदों और विधायकों को क्यों दी जा रही है ।जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने बैठक में पधारे शिक्षक ,शिक्षिकाओं से उनके विद्यालय से लेकर कार्यालय तक आ रही तमाम परेशानियों का संज्ञान लेते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।। चाहे वह जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का बाबू हो या प्रजातंत्र। शिक्षकों की जायज पत्रावलियों को रोकने का प्रयास ना करें महिलाओं के मातृत्व अवकाश, GPF एवं ऋण,चयन वेतनमान ,प्रकोष्ठ वेतनमान की पत्रावलियों को बिना देरी किए निस्तारित करें ,उन्होंने जनपद के सभी विद्यालयों के शिक्षक विधायक निधि से स्वीकृत कार्य की सूची को भी सदन में पढ़कर सुनाया जिला मंत्री राजीव कुमार शर्मा नियमित विद्यालय प्राप्त विद्यालयों से प्राप्त शिकायती पत्रों को पढ़कर सुनाया तथा उपरोक्त समस्याओं के निस्तारण के लिए शिक्षक संघ की प्रतिबद्धता व्यक्त की ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ,राजीव कुमार शर्मा ,रमेश चंद यादव, रणवीर सिंह यादव, विद्याराम व्यास, राकेश यादव ,डॉ राघवेंद्र सिंह ,अमित विद्यार्थी ,महेश चंद्र कनौजिया, डॉक्टर गया प्रसाद भारद्वाज, संजय यादव ,धीरज, गोपाल दत्त शर्मा, पंकज भारद्वाज, राजकुमार उपाध्यक्ष ,नीतू सिंह, सुनीता ,नारायण ,राजेश कुमार सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए संचालन राजीव कुमार शर्मा ने किया।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: