शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब के तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत थाना रोजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बताते चले थाना रोजा पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था व अभियान के तहत कार्यवाही हेतु मामूर थी कि जरिए मुखबिर सूचना मिली की मंडी समिति रोजा के पास एक ट्रक में अवैध शराब गैर प्रांत से लाई गई है। सूचना पर थाना रोजा पुलिस द्वारा तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर एक ट्रक नंबर PB 46 K 9796 में भरी 464 पेटी अंग्रेजी शराब व्हिस्की (रॉयल स्टैग) बरामद की।इस संबंध में थाना रोजा जनपद शाहजहांपुर पर अपराध संख्या 248/18 धारा 420 भादवि व 63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में श्री जसवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा, उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव,उप निरीक्षक राज कुमार सरोज
आरक्षी कमल सिंह,आरक्षी राजेश कुमार,आरक्षी चालक क्रांति भाई मौजूद रहे ।पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment