Translate

Friday, May 18, 2018

थाना फैजगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयावी,बचाई चार पुशओ की जान

बदायूँ।। उत्तर प्रदेश के जिला बदायूँ के थाना फैज गंज को बड़ी सफलता मिली है। एस ओ हर वीर सिह को कंट्रोल रुम से सूचना मिली कि एक गाड़ी टाटा 4०7 जिसका नम्बर up 2210 जो कशवा विसौली में एक पेट्रोलियम को टक्कर मार कर आसफ पुर की तरफ गयी है।जिसमें प्रतिवन्धित पशु भरे हुए है। सूचना पर पेट्रोलिग थाना पुलिस अपनी सरकारी जीप से आसफपुर रोड पर ग्राम सुरैनी पापड़ी के पास पहुंची ही थी कि सामने से एक टाटा 407 आती दिखाई दी।पुलिस ने रोकना चाहाँ परन्तु रोकने के बजाय गाड़ी दौड़ा दी  पुलिस ने भी अपनी जीप पीछे दौड़ा दी।और जैसे ही पुलिस की जीप ने आगे निकलना चॉहॉ लेकिन टाटा 407 के ड्राईवर ने जोर दार टक्कर मार दी जिससे पुलिस की गाड़ी छतीग्रहस्त हो गयी और एस ओ हर वीर सिंह नीचे गिर कर घायल हो गये।जव पुलिस ने पकडने की कोशिस की तो पुलिस पर बदमासों ने फायर कर दिया अपनी रक्षा को देखते हुए पुलिस ने भी जवावी कार्यवाही की।
ग्राम सिसरका पर पहुंच कर रात का फायदा उठाते हुए फारार गये।और टाटा 407 नम्बर upt 2210 को चैक किया तो उसमें तीन गाय व एक वछड़ा वरामद हुआहै।गाड़ी के आगे की नम्वर प्लेट वदली हुई पायी गयी। इस सम्वन्ध में थाना फैज गंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस सम्बन्ध में उच्च अधिका|रेयो ने पुलिस पार्टी को इनाम देने की घोषणा की है।

बदायूँ से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: