Translate

Thursday, May 17, 2018

विधुत विभाग की घोर लाफ़रवाई से जनता परेशान

विधुत विभाग कर रहा है किसी बड़ी घठना का इन्तजार

क्षेत्रीय नागरिक कई दिन पहले ही दे चुके है लिखित जानकारी

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई में आज से करीब 15 दिन पूर्व तेज आंधी थी जिससे  विद्युत पोल टूट कर छत पर जा सटा लेकिन जब से आज तक कोई भी व्यवस्था विधुत विभाग की तरफ से नही की गई है जबकि विधुत तारो में करेंट भी दौड रहा है विद्युत अधिकारियों को भी शिकायत की गई है लेकिन सुनने वाला कोई नही है । विधुत अधिकारियो की घोर लापरवाही सामने नजर आ रही है विधुत अधिकारी किसी बढ़ी होने वाली घटना का इंतजार कर रहे है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: