विधुत विभाग कर रहा है किसी बड़ी घठना का इन्तजार।
क्षेत्रीय नागरिक कई दिन पहले ही दे चुके है लिखित जानकारी
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई में आज से करीब 15 दिन पूर्व तेज आंधी थी जिससे विद्युत पोल टूट कर छत पर जा सटा लेकिन जब से आज तक कोई भी व्यवस्था विधुत विभाग की तरफ से नही की गई है जबकि विधुत तारो में करेंट भी दौड रहा है विद्युत अधिकारियों को भी शिकायत की गई है लेकिन सुनने वाला कोई नही है । विधुत अधिकारियो की घोर लापरवाही सामने नजर आ रही है विधुत अधिकारी किसी बढ़ी होने वाली घटना का इंतजार कर रहे है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment