Translate

Thursday, May 17, 2018

मदर्स डे पर जनआधार कल्याण समिति ने विद्यार्थियों का किया उत्साह वर्धन

फिरोजाबाद ।। जन आधार कल्याण समिति, महिला शक्ति व अन्य संस्थाओं के सहयोग से डायमंड डांस स्टूडियो द्वारा पालीवाल हॉल में कार्यक्रम मदर्स डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया जिसका संचालन सार्थक शर्मा ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शुश्री नूतन राठौर महापौर फिरोजाबाद ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व रिबिन काटकर किया। गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ डिवाइन पब्लिक स्कूल, रामा पब्लिक स्कूल, डायमंड डांस स्टूडियो, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह मेमोरियल स्कूल, किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल,ओम साईं पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने गीत संगीत की धुन पर नृत्य कर मदर्स डे मनाया। जनआधार कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती कुसुम भटनागर, संरक्षक नितेश अग्रवाल जैन, सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित नाज़िम रसूल, राजकुमार शर्मा, श्याम कृष्ण चतुर्वेदी, विजय कुमार वर्मा, सौरभ उपाध्याय, रश्मि पोरवाल, कश्मीर सिंह ने उपस्थित सभी विद्यालयों की टीम का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।बाल कल्याण समिति (CWC) सदस्य जफर आलम, महिला शक्ति सदस्य कल्पना राजौरिया व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।डायमंड डांस स्टूडियो एवं अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने मदर्स डे के अवसर पर समाज को एक अच्छा संदेश दिया है। जनआधार कल्याण समिति भी समय समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करती रहेगी।प्रशस्ति पत्र के लिए जो भी छात्र छात्रायें रह गये हैं वह मोबाइल नंबर 9411964999 पर संस्था के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: