आगरा।। एत्मादपुर विधानसभा के खंदौली ब्लॉक के सेमरा क्षेत्र खड़िया में आजादी के 71 साल बाद भी सड़क टूटी पड़ी हुई है। लेकिन अब ग्रामीण युवाओं ने सड़क की मांग को लेकर संघर्ष करने का मन बना लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि, सड़क में गड्ढे होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहाँ तक कि, कई बार सड़क में गड्ढे होने के चलते बीमार लोग गाँव में ही दम तोड़ चुके हैं और किसानो को सड़क गड्ढे होने से भारी नुकसान झेलना पड़ता है। सड़क का 2017 में तत्कालीन विधायक रामप्रताप से भी जिक्र किया था, लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। शासन-प्रशासन की उपेक्षा से आहत हुए ये ग्रामीण अब सड़क पर उतरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने अब चेतावनी भरे लब्जे में कहा कि, यदि ग्रामीणों की मांग पर शासन-प्रशासन ने कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की, तो आगरा हाथरस नेशनल हाईवे पर खंदौली में सड़क जाम करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment