Translate

Monday, May 21, 2018

खबर कवरेज के दौरान पुलिस ने पत्रकार को ही उठा लिया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।  बिल्हौर थाना पुलिस की सरगर्मी देखिये।पत्रकार अभिषेक के मुताबिक आज बिल्हौर पुलिस बिना किसी कारण के उन्हे उठा कर ले आई।और थाने के अंदर बंद कर दिया ।बताते चले अभिषेक के गाँव का कोई लड़का किडनैप हो गया है। जिसकी वह और पूरे गांव के लोग मिल कर रहे तलाश थे। पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर बिल्हौर पुलिस पहुची और पूछ ताज करने लगी पूछ ताज में किसी ने बताया होगा कि ब्लैक कलर की पल्सर बाइक से किडनेपर उठा ले गये है। वहाँ पर अभिषेक खबर की कवरेज कर रहा था उसकी भी ब्लैक कलर की पल्सर है । पुलिस ने  मौके का फायदा उठाते हुए अभिषेक को बुलाया और बिना कुछ पूछ ताज किये ।कांस्टेबल रविंद्र सिंह यादव ने पत्रकार अभिषेक का कालर पकड़ कर उसके पहले दो थप्पड़ जडे और उठा लाई थाने में वहाँ उसकी माइक आईडी और प्रेस कार्ड थाने के बाहर फेंक दिया। और अभिषेक सिंह पत्रकार को बाद प्रभावी लोगो के दबाव मे छोडा गया। हालाकि किडनेप हुए लडके के लापता होने का मामला संगीन है। पुलिस पर दबाव उसे बरामद करना भी है ।

No comments: