फिरोजाबाद।। अधिशासी अभियंता जलकल विभाग नगर निगम फिरोजाबाद ने नगर की जनता को सूचित करते हुए 21 मई 2018 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलमूल्य वसूली कैम्प लगाये जा रहे हैं तथा सभी वसूलीकर्ता घर घर जा कर वसूली कर रहे हैं अधिकतर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि जलमूल्य माफ कर दिया गया है यह सिर्फ झूटी अफवाह है।अधिकतर उपभोक्ताओं को बिल वितरित किए जा चुके हैं जो भी अवशेष धनराशि पड़ी हुई है उसे तत्काल कैम्पों या वसूलीकर्ता एवं जलमूल्य कार्यालय में जमा कर दें अन्यथा विभाग की तरफ से कनेक्शन काटने तथा उपरोक्त प्रक्रिया की जाएंगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं उपभोक्ता की होगी।18 मई 2018 को एक समाचार पत्र में प्रकाशित सम्बंधित खबर को गम्भीरता से न लें क्योंकि शासनादेश के तहत ही जलमूल्य की वसूली की जा रही है।ऊपर से सख्त निर्देश प्राप्त हो रहे हैं कि जो भी उपभोक्ता वसूली देने में आनाकानी करें उनके प्रति डिमांड नोटिस देकर रिकवरी की कार्रवाई की जाए।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment