बिछिया,उन्नाव ।। विकास खण्ड बिछिया के ग्राम पंचायत मुर्तजानगर में आजादी से अब तक बिजली आने की आस में रहते हैं ग्रामीण करीब 2 वर्ष पहले बिजली के खंबे बिजली विभाग द्वारा लगाए गए थे और उनमें तार खींचने के साथ-साथ तीन 10 केवी के ट्रांसफार्मर भी लगा दिए गये थे लेकिन लाइन का कनेक्शन बिजली विभाग के द्वारा नहीं किया गया था। ग्रामीणों का मानना है कि सरकार सिर्फ बिजली के खंभे लगवाकर ही अपनी पीठ थपथपा रही है। आईजीआरएस संख्या 40015617013 320 पर15 अप्रैल 2018 को सूर्य कुमार ने लाइन चालू करवाने की शिकायत की थी। अधिशासी अभियंता के द्वारा 26 दिसम्बर 2017 को आख्या लगाई गई कि मय एल एंड टी द्वारा कार्य कराया जा रहा है और उसके बाद 24 अप्रैल 2018 को अधिशासी अभियंता आर के कृष्णानी द्वाराआख्या लगाई गई की उक्त ग्राम सभा में मैं एक्यूरेट कंपनी द्वारा कार्य कराया गया था कंपनी अधूरा कार्य छोड़कर चली गई । आजादी से अब तक ग्राम पंचायत मुर्तजानगर में आधे ग्रामसभा में लाइट की व्यवस्था नहीं है।
उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment