Translate

Saturday, May 19, 2018

झूठ का पर्दाफाश होगा जीटीएम का

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र           
कानपुर। शहर के अस्सी वार्डो मे सफाई का दावा करने वाले जीटीएम के सदस्य अभी तक एक वार्ड मे भी ठीक से नही गए होगे। सूत्रो की माने इन्द्रानगर याने वार्ड नं सत्रह के अलावा सफाई सदस्यों  को तीस प्रतिशत भी कूडा घरो से नही मिल रहा तो फिर सफाई कैसे होगी फिलहाल एक आरटीआई डाल चार बिन्दुओ पर जानकारी चाही है यह जानकारी आनन्द मंगल क्लब महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने दी बताते चले प्रधानमंत्री मोदी ने सफाई को लेकर कई योजना चलाई पर कानपुर नगर निगम इस दिशा मे सही सोच नही है।

No comments: