फिरोजाबाद।। जनपद में थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में 3/18 आवास विकास कॉलोनी में एक डांस एकेडमी द्वारा टैलेंट का महासंग्राम के संदर्भ में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलेगा और इसमें अन्य जनपद इटावा, मैनपुरी, कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, के अलावा टूंडला में ऑडिशन रखी गई है जिसमें बच्चों को चयन करके सेमीफाइनल में जाने का मौका मिलेगा जिसमें फिरोजाबाद का ऑडिशन 27 मई 2018 को डॉ राजेंद्र प्रसाद विद्यालय सेक्टर 27 नगर 25 मई 2018 को श्वेता डांस एकेडमी में रखा गया है जिस का सेमीफाइनल 2 जून 2018 और ग्रांड फिनाले फिनाले 11 जून 2018 को रखा गया है और इसमें फाइनल जजमेंट के लिए सुपर डांसर चैप्टर 2 के विजेता मुंबई से मास्टर विवेक ओके जी और इंटरनेशनल कब तक कलाकार गीता जी शर्मा जी शामिल रहेंगे। इसमें फार्म प्राप्त करने का स्थान चंद्रा बुक स्टोर अग्रवाल किताब घर गुप्ता बुक स्टोर फ़िरोज़ाबाद है ।इसमें उपस्थित लोग संदीप शर्मा विपिन यादव शिव प्रताप सिंह सीमा शर्मा प्रिया शर्मा राधा शर्मा राकेश यादव के अलावा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment