Translate

Sunday, May 20, 2018

मथुरा जाने वाली रेलवे लाइन पर मिली देवर भाभी की एक साथ लाश

आगरा।।अछनेरा कोतवाली अंतर्गत अछनेरा से मथुरा को जाने वाली रेलवे लाइन पर मिली देवर और भाभी की एक साथ लाश, देवर और भाभी रात से लापता थे मृतक लड़का अजय की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है मृतक लड़की की उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है मृतक रेनू की शादी 12 वर्ष पूर्व राकेश के साथ हुई थी राकेश और अजय चाचा ताऊ के लड़के है l मृतक रेनू के तीन बच्चे है l एक लड़का और दो लड़की है l प्रेम संबंध के चलते ट्रेन के आगे छलांग लगा के की आत्महत्या दोनों मृतक की शिनाख्त हो गई है अछनेरा के रहने वाले  पुलिस ने आत्महत्या के कारणों को.जानने में जुटी पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है l

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: