आगरा।। थाना एत्मादौला के क्षेत्र अन्तर्गत ट्रांस में कॉलोनी में विकल यादव की फेस-2 में एक दुकान है। वह दुकान नंदनी डेयरी के नाम से थी। वह अपनी दुकान को बंद करके ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित सी 517 जहां वह किराए पर रहता है। वह किसी व्यक्ति से फोन पर बात करते हुए लिटिल एंजेल स्कूल के पास से घर की ओर जा रहा था। इतने में ही अचानक तीन एक्टिवा सवार लड़कों ने चलती Activa बाइक से उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। और हाईवे की तरफ भारद्वाज चौराहा होते हुए भाग गए वादी ने तुरंत चौकी पर जाकर कैमरे चेक कराएं । जिसमें एक्टिवा सवार का नंबर साफ नहीं आ रहा है। पुलिस जांच करने में जुटी ।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment