Translate

Friday, May 18, 2018

रमजान का पाक महिना और तराबी का पढा जाना बस सकून ही सकून

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।  खुदा की इबादत करने के लिए यू तो कोई समय नही होता है। पर रमजान का महिना बहुत ही पाक महिना होता है। जिसे उस खुदा जिसने पूरी कायनात बनाई से की गयी इबादत का नेक बन्दो को शबाब शिला मिलता है। यह जानकारी एडवोकेट मोइन उद्दीन ने दी। बताते चले  कि कानपुर हलीम मुस्लिम कॉलेज में हर साल की तरह इस बार भी तराबी  का इंतज़ाम किया गया। और बहुत ही सुकून शांति से तराबी पढी गई । हज़ारो की भीड़ मौजूद रही।  तराबी पड़ने के लिए बच्चे  और बुजुर्गों  की भीड़ दिखी  वही पर एक दूसरे को रमज़ान मुबारक महीने पर लोगोने परस्पर एक दूसरे को मुबारक बाद दिया । इस पाक मौके थाना प्रभारी चनमंगनज मैं फ़ोर्स के साथ देखे गए थाना चमन गंज  पुलिस जगह जगह पर तैनात देखी। और सड़कों पे लौटी नमाज़ियों की रौनक । हर तरफ दिखी लोगो के चेहरे पे रमज़ान की खुशी मुस्लिम इलाकों में आई बहार रोड से लेकर खाने पीने की दुकानों और  होटलों  में रौनक आयी।।

No comments: