Translate

Sunday, May 20, 2018

विद्युत विभाग की लापरवाही से एक और मौत हो गयी

आगरा।। बिजली विभाग की लापरवाही का एक और उदाहरण सामने आया है । विद्युत विभाग की लापरवाही से एक परिवार का दीया हमेशा के लिए बूझ गया । खेरागढ़ थाना क्षेत्र में विद्युत पोल पर चढ़कर बिजली व्यवस्था को सुचारू करना दो कर्मचारियों को भारी पड़ गया । हादसे में एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा विद्युत कर्मचारी अस्पताल में जिदंगी और मौत से जूझ रहा है । खेरागढ़ के कटेला गांव में ये दर्दनाक हादसा हुआ । रूह में सिहरन पैदा करने वाली इस घटना को दर्जनों लोगों ने अपनी आंखो से देखा लेकिन विद्युत पोल पर झूल रहे कर्मचारी के शव को नीचे उतारने और घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराने की घंटो तक जहमत नहीं उठाई गई । बिजली विभाग की लापरवाही से एक बार फिर एक व्यक्ति की जान चली गई । थाना खेरागढ़ के कटेला गांव में बिजली की लाइन ठीक करते समय सब स्टेशन से लाइन में करंट छोड़ दिया गया । अचानक करंट दौड़ने से एक विद्युत कर्मी की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया । वहीं पोल पर मृत कर्मी का शव घंटो तक लटकता रहा किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह उसके शव को नीचे उतार सके । घटना की सूचना पर ना तो कोई बिजली विभाग कर्मचारी पहुंचा और न हीं एंबुलेंस । इससे ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया ।थाना खेरागढ़ के नगला कटेला गांव में रविवार को दो बिजली कर्मी खराब पड़े बिजली तारों को ठीक कर रहे थे । कर्मचारियों के नजदीक के बिजली सब स्टेशन से शटडाउन लेकर काम कर रहे थे, लेकिन उनके काम करने के दौरान ही तारों में अचानक बिजली छोड़ दी गई । करंट से तेज धमाके के साथ एक कर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरा कर्मी बुरी तरह झुलस गया । मृत कर्मी पोल पर ही घंटो तक लटकता रहा, जबकि दूसरा कर्मी झुलस कर नीचे गिर पड़ा । जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने स्टेशन पर मौजूद बिजली कर्मियों की पिटाई भी कर डाली । अाक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम ।इस घटना की सूचना पर ना तो कोई बिजली विभाग कर्मचारी पहुंचा और न हीं सूचना देने पर एंबुलेंस पहुंची । इस घटना से गुस्साए लोगों ने आगरा जगनेर मार्ग पर जाम लगा दिया है । रोड पर गुजर रही रोडवेज बसों में तोड़फोड़ भी की गई है । लोगों की मांग थी कि मौके पर विधायक पहुंचे और मृत कर्मियों और घायल के इलाज के लिए मुआवजा दिलाएं ।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: