Translate

Thursday, May 17, 2018

घरेलू क्लेश के चलते युवक ने फांसी का फंदा डालकर की आत्महत्या

आगरा ।। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में बुधवार की रात को ग्रह क्लेश से तंग आकर गले में फंदा लगाकर  आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने युवक को फंदे पर लटका देखा। तो घर में कोहराम मच गया। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस पहुंची और पुलिस ने युवक को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना एत्माद्दौला के खुशीनगर निवासी मुरारी उर्फ विकास पुत्र खुशीलाल उम्र 21 की शादी 6 साल पहले करहल मैनपुरी से हुई थी। बताया गया है कि युवक ऑटो चालाता है। उसकी पत्नी को ऑटो चालाना पंसद नही था। जिससे उनमें आये दिन झगड़ा होता था। इसी के चलते उसकी पत्नी करीब चार माह पहले अपने मायके चली गई थी। बुधवार की रात्रि को विकास अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था। तभी किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। जिससे गुस्सा होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने युवक को आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जबाव नही मिला। परिजनों को शंका होने पर परिजन कमरे में गये। जिन्होंने विकास के शव को फंदे पर लटका देखा। तो उनके होश उड़ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: