Translate

Thursday, May 17, 2018

रिपोर्ट लगाने मे कोताही न बरते : विद्या शंकर सिंह

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर,कानपुर देहात।। मंगलवार को मैथा तहसील परिसर में संपूर्ण  समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर  जिलाधिकारी वित्त विद्या शंकर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।  जिसमें 38 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें सुनाते हुए न्याय की गुहार लगायी।फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए ए डी एम श्री सिंह ने कहा कि  सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में कोई भी कोताही न बरतें  । अन्यथा  रिपोर्ट लगान वाले  को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सम्पूर्ण समाधन दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त श्री सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस  में आने वाली शिकायतों की जांच करते समय जानकारी सही तरीके से करें । जब फरियादी किसी भी तरह की शिकायत करता है। तो उस में कहीं न कहीं सत्यता जरूर होती है । लेकिन जांच अधिकारी ले-देकर गलत रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारित कर देते हैं।जबकि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी हुई शिकायतों का सीधे शासन स्तर पर संज्ञान लिया जा रहा है।कहीं झूठी रिपोर्ट लगाने के चक्कर में घिर जाये। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व संबंधी 13 वन विभाग की 01पुलिस की 11नगर पंचायत 01 आपूर्ति विभाग की 02 विद्युत विभाग की 03 विकास की 06 विपणन विभाग की 01शिकायत आयी जिसमें राजस्व विभाग की  02 शिकायतों का मौके पर  निस्तारण किया गया । व अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमें गठित कर मौके पर पहुँच जमीनी स्तर पर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिया । वही मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सहायक अभियंता लघु सिंचाई,डूडा,खाद्य एवं औषधि सुरक्षा,सहायक विकास अधिकारी सहकारी समितियां सी ओ रसूलाबाद अनुपस्थित रहने पर अपर जिलाधिकारी वित्त  विद्या शंकर सिंह का पारा चढ़ गया । और उन्होंने उप जिलाधिकारी  विजेता को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फरमान सुनाया।इस दौरान प्रमुख रूप से तहसीलदार अजय कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रसाद शुक्ल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाठक चौकी इंचार्ज बाघपुर शमसेर सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता ए बी आर सी ब्रजेश यादव समाज  कल्याण अधिकारी जहीर खान एस डीओ एस के मिश्र सहित      काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी व फरियादी गण मौजूद रहे।

No comments: