Translate

Sunday, May 20, 2018

सांसद चौधरी बाबूलाल शहीद देवेंद्र सिंह के परिवार से मिले,परिवार को बंधाई हिम्मत

आगरा।। जम्मू में शहीद हुए आगरा के लखनपुर के बेटे शहीद देवेंद्र सिंह बघेल के परिवार से फतेहपुरसीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल उनके परिवार से मिलने लखनपुर गांव में गए। वे आगरा से बाहर होने के कारण शामिल नही हो पाए थे। आज उन्होंने शहीद परिवार को सांत्वना दी । शहीद के पिता नारायण सिंह,भाई देवी सिंह एवम गांव के महाराज सिंह, कुमारपाल, शिवराम आदि ने सांसद चौधरी बाबूलाल से शहीद देवेंद्र के स्मारक के लिए जगह दिलाने की मांग रखी।वे अंत्येष्टि स्थल पर भी गए,जहां स्मारक की मांग की जा रही है। सांसद चौधरी बाबूलाल ने कहा है कि इसके लिए मुख्यमंत्री योगी जी को मैंने पत्र द्वारा अवगत करा दिया है। शहीद देवेंद्र सिंह के स्मारक के लिए ,वहीं पर जगह उपलब्ध कराए,जहां उनकी अंत्येष्टि हुई है। इससे देश के लिए मरने वालों को सम्मान मिलेगा। उनके साथ सांसद प्रवक्ता राजकुमार पथिक साथ थे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: