Translate

Saturday, May 26, 2018

गंभीर हादसा होने से टला, समझौता

बन्डा,शाहजहाँपुर ।। बीते शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे एक अनियंत्रित बोलेरो चालक ग्राम भितिया निवासी ने बिलसंडा रोड पर बन्डा गांव स्थित पेट्रोल पम्प के सामने कुडरा मोड़ पर एक पान के खोखे के अगले हिस्से सहित एक साईकिल को कुचलते हुए निकल गयी, खोखे पर बैठे मालिक सहित अन्य चार लोग बाल- बाल बच गए । बोलरो चालक ने शराब के नशे में इतनी तेज गाड़ी को भगाया कि साईकिल तथा खोखे पर रखे तराजू गाड़ी के साथ फंसे- फंसे चले गए । वहां से कुछ दूरी पर बैठे कुछ अन्य लोगों ने बाईक से गाड़ी का पीछा किया और बोलेरो चालक को भौरखेड़ा गांव में जाकर पकड़ लिया ।  वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने  डायल 100 को सूचना दी । मौके पर पहुंचे बन्डा एसओ तेजपाल सिंह ने बोलेरो सहित चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आये तथा दोनों पक्षों को बुलवा लिया । दूसरे पक्ष ने किसी को जान माल के नुकसान न होने के स्थिति में समझौता कर लिया तथा पुलिस ने चालक को भविष्य में ऐसी गलती न होने के हिदायत देकर छोड़ दिया ।

रिपोर्टर- रोहित शुक्ला
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: